Thar Roxx Price: हम आपको आज Mahindra Thar Roxx के बारे मे बताने वाले है जैसा की आप सब जानते ही है की थार भारत के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और off roading के लिए सबसे बेस्ट कार मानी जाती है लेकिन वही अब mahindra ने उसको अपडेट किया है और उसका नया मॉडल लॉन्च किया है तो आइये जानते है उसके फीचर्स और कितनी है कीमत
Mahindra Thar Roxx Features
तो हम सबसे पहले बात करते है इसके फीचर्स के बारे मे तो इस गाड़ी मे आपको वेंटीलेटेड सीट्स देखने को मिल जाती है जो काफ़ी रिलेक्स फील करती है और डिजिटल डिस्प्ले स्पीड मीटर स्टेरिंग क्लामिक कंट्रोल स्टेरिंग एडजस्टमेंट बैक एंड रियर AC और हीटर दोनों ही देखने को मिल जाते है और वही बात करे इसके म्यूजिक और स्टेरिओ के बारे मे तो इस गाड़ी मे 10 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले और सबसे खास बात इस गाड़ी मे आपको सुनरूफ जैसा ऑप्शन आता है जो की एक OFF ROADING कार के लिए ओरो के अलग बनाता है और अगर इसके म्यूजिक सिस्टम की बात करे तो आपको इसमें 6 लाउड स्पीकर आते है और पार्किंग सेंसर की बात करे तो आपको इस गाड़ी में front and back दोनों ही साइड पार्किंग सेंसर का ऑप्शन available रहता जो की आपको छोटी से छोटी जगह में आपको कार पार्किंग करने में आपकी सहायता करता है जिसकी वजह से आपको आसानी से कार पार्क क्र पाते है
Mahindra Thar Roxx Engine
अगर वहीं बात करे हम mahindra thar roxx के इंजन के बारे मे तो आपको इस गाड़ी मे 1991 से 2187 cc का इंजन देखने को मिल जाता है जो की अपने आप मे काफ़ी पावरफुल है और 150 – 160 bhp की पावर जनरेट करता है जो 5 स्पीड गियर और आटोमेटिक दोनों ही ऑप्शन के साथ आपको मिलने वाला है
Mahindra Thar Roxx Mileage
और अगर इसमें मिलने वाले माइलेज की बात करे तो आपको ये गाड़ी सिटी मे पेट्रोल वेरिएन्ट मे 10 से 11 का माइलेज निकाल कर देती है और वहीं अगर डीज़ल इंजन की बात करे तो तो सिटी के अंदर 12 से 14 तक का माइलेज बड़े आराम से ये गाड़ी दे देती लेकिन अगर ऑन रोड एक्सप्रेवे या किसी ओपन रोड पर ड्राइव करते है तो आपको पेट्रोल मे ही ये गाड़ी आपको 14 से 15 का माइलेज देखने को मिल जाता है और डीजल मे एक्सप्रेवे पर 15 से 17 तक का माइलेज आपको देखने को मिल जायेगा जोकि एक suv जैसी बड़ी कार के लिए काफ़ी मना जाता है
Mahindra Thar Roxx Price and Variants
अब हम बात करते है इसकी कीमत और इसके सभी मॉडल्स के बारे मे तो MAHINDRA THAR ROXX के veriant की तो mahindra ने अभी इस गाड़ी के दो veriant मार्केट मे लॉन्च किये है जोकि mahindra thar roxx रवद पेट्रोल वर्जन के साथ base model आपको सिर्फ 13 lakh रुपए मे मिलता है और वही बात करे इसके दूसरे veriant के बारे मे तो mahindra thar rwd है जो की डीज़ल वर्जन के साथ आता है जिसकी कीमत 13.99 lakh रुपये देकर आप इस गाड़ी को अपना बना सकते है
Mahindra Thar Roxx Safety Feachurs
अगर इस गाड़ी की सेफ्टी फीचर्स की बात करि जाये तो ग्लोबल एनसीपी की तरफ से इस गाड़ी 4 से 5 star की सेफ्टी रेटिंग मिली है और अगर इसमें मिलने वाले airbag की बात करि जाये तो इस गाड़ी मे आपको 6 airbag देखने को मिलते है
Mahindra Thar Roxx Exterior and Design
वैसे तो MAHINDRA THAR ROXX की डिजाइन की बात करे तो इस गाड़ी मे आपको प्रोजेक्टर head light स्टाइलिश बम्पर स्टाइलिश ग्रिल और इस गाड़ी मे आपको 3 कलर ऑप्शन available है जोकि black white red तीनो ही कलरसके साथ ये गाड़ी काफ़ी शानदार दिखती है और आपको इस कार में 19 इंच के एलाय व्हील्स देखने को मिलते जिससे ये गाड़ी और अट्रेक्टिव लगती है