Top 4 Car Under 6 lakh: आज हम भारत के अंदर बिकने वाली 4 ऐसी कारो के बारे मे बात करेंगे जो सिर्फ 6 lakh से भी कम कीमत पर आप अपनी फैमिली को सरप्राइज कर सकते है जिनमे आपको अच्छा माइलेज और स्पेस भी अच्छा खासा देखने को मिलेगा और अच्छे फीचर्स आपको इन गाड़ियों मे मिलने वाले है तो आइये कौन सी है वो चार कार और उनकी कीमत के बारे मे विस्तार से बात करते है
1. Maruti suzuki alto 800
सबसे पहले हम बात करेंगे maruti alto 800 के बारे मे जिसमे आपको कोई खास ज्यादा फीचर्स देखने को तो नहीं मिलते है लेकिन अपनी कीमत की वजह से भारत सबसे ज्यादा बिकने वाली hactchback कारों मे एक नंबर पर आती है जिसमे आपको 796 cc का engine इसमें आपको ac और heater दोनों का ऑप्शन मिलता है और इसमें आपको cng और पेट्रोल दोनों है जिसमे ये कार cng के साथ 33.33 kmpl का माइलेज देती है और petrol मे ये गाड़ी आपको 22.89 kmpl का माइलेज आसानी से दे देती है और अगर इसके colours की बात करे तो इसमें आपको solid white, silky silvet, Granit gray, mojito green, cerulian blue, Uptown red, जैसे कलर ऑप्शन available रहते है
2. Renault kwid
अगर हम बात करे renault kwid के बारे मे तो ये गाड़ी भी अपने शानदार लुक और fully loaded फीचर्स की वजह से मार्केट मे काफ़ी अच्छा दबदवा बनाये रखा है जिसमे आपको automatic / manual दोनों ही transmission के साथ ये गाड़ी available रहती है और अगर इसकी फीचर्स की बात करे तो इस गाड़ी मे आपको तो डिजिटल स्पीड मीटर 360 डिग्री बैक कैमरा a/c heater वेंटीलेटेड सीट्स और ये कार भी आपको cng and petrol दोनों ही ऑप्शन के साथ आपको देखने को मिल जाती है जिसमे 1000 cc का engine और अगर इसके माइलेज की बात करी जाये तो तो ये petrol मे ये कार आपको 21.5 से 22 kmpl का माइलेज निकालती है और cng मे ये कार 27.99 kmpl का माइलेज बड़े ही आराम से दे देती है जिसकी कीमत 5.22 lakh से शुरू होती है
3. Maruti suzuki celerio
अब हम बात करेंगे ऐसी कार जिसे अपने लुक और शानदार फीचर्स की वजह से भारत मे काफ़ी पसंद किया गया है हम बात कर रहे है maruti celerio के बारे मे जो की petrol cng दोनों ही ऑप्शन के साथ आती है इसमें भी आपको 999 cc का engine देखने को मिलता है जिसमे आपको petrol मे 23.44 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है और cng पर 29.99 kmpl का माइलेज मिलता है
और इसमें ac heater sterring control. म्यूजिक सिस्टम और अगर इसमें कलर ऑप्शन की बात करे तो इस गाड़ी मे speedy blue, glistening gray, arctic white, silky silver, solid fire red, caffeine brown, pearl midnight black, जैसे कलर ऑप्शन available है और अब बात करते है इसकी कीमत की तो 5.85 lakh से शुरू होती है
4. Maruti Suzuki Alto K10
अब हम बात करेंगे Maruti Suzuki Alto K10 के बारे मे जिसे हाल ही मे maruti suzuki ने अपडेट किया है जिसमे आपको petrol का 800 cc का engine मिलता है और इस गाड़ी में आपको automatic / manual दोनों ही ट्रांसमिशन देखने को मिलते है अगर इसके फीचर्स की बात करे है तो इस गाड़ी मे टच स्क्रीन स्टेरिओ म्यूजिक सिस्टम वैसे तो इस गाड़ी को मार्केट में इसके शानदार लुक की वजह से काफी पसंद किया गया और ये गाड़ी भी cng और petrol दोनों ही ऑप्शन के साथ ये गाड़ी आपको देखने को मिल जाती है और और अगर इसके माइलेज की बात करे तो ये कार आपको सिटी के अंदर petrol के साथ 19.20 kmpl का माइलेज निकालती है और और वही cng मे ये गाड़ी 26.78 kmpl का माइलेज बड़े ही आराम से निकाल देती है और अगर इसमें मिलने वाले colours और कीमत की बात करे तो इसमें speedy blue, glistening gray, arctic white, silky silver, solid fire red, caffeine brown, pearl midnight black, और इसकी कीमत की बात करे तो तो इस गाड़ी की शुरुआत 3.99 lakh से हो जाती है